‘रोक-टोक अभियान’ के तहत तीन बदमाश पकड़े
नई दिल्ली । वजीराबाद थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन बदमाशों को वजीराबाद इलाके से रविवार रात पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपितों की पहचान नीरज उर्फ मॉडल और रोशन सिंह के अलावा एक नाबालिग भी शामिल है। इनके पास से आठ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।