रोजगार मेला में 64 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

भिवानी। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया गया । राजकीय आईटीआई भिवानी के शिक्षुता अनुदेशक अमरदीप व राज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह रोजगार मेला एस बी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड सांपला द्वारा लगाया गया। मेले में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आये कुल 95 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें 64 का चयन प्लेसमेंट हेतु किया गया। मेले में चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार रूपये तक सीटीसी दिया जायेगा तथा एक वर्ष उपरांत 2500 रुपए तक का इन्क्रीमेंट भी मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में कार्य ग्रहण करवाया गया। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट का महत्व बताते हुए कौशल बढाने बारे मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर राजकीय आईटीआई भिवानी से वर्ग अनुदेशक सुभाष सिवाच, रोशन लाल, नरेश, मंदीप, मुकेश, अमन व विजेता अपरेंटिस तथा अन्य स्टाफगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.