रोटरी क्लब पंचकुला ने सिविल हॉस्पिटल सैक्टर 6 में व्हील चेयर की दान

चंडीगढ़। रोटरी क्लब पंचकुला द्वारा स्थानीय सिविल हॉस्पिटल सैक्टर 6 में 10 व्हील चेयर भेंट सवरुप प्रदान की गई। हॉस्पिटल प्रवक्ता ने बतया कि हॉस्पिटल में आने जाने के लिये मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी, रोटरी क्लब पंचकुला हमेशा ही सेवा में तत्पर रहते हैं एवं 10 व्हील चेयर भेंट स्वरुप प्रदान की गई। ये सभी व्हील चेयर पी पी रोटे दिनेश अरोरा द्वारा प्रयोजीत की गईं । इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष, राजन गुप्ता, डायरेक्टर ई सी blades, प्रतिनिधि पी पी रोटे दिनेश अरोरा, पी पी महेश चांदगोटियाँ , पी पी परवीन गोयल, पी पी विनोद अग्रवाल, रोटे अश्वनी मित्तल, विनेश भाटिया, सुरेश शर्मा, राजेश सूद, पवन गोयल इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर राजिव कपूर पी एम ओ डॉक्टर रोटे रीटा कालरा ने इस कार्य के लिये रोटरी क्लब पंचकुला का आभार व्यक्त किया। इससे पहले भी रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य एकजुट रूप से जरूरतमंदों की मदद करने का काम करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.