रोटरी क्लब पंचकूला द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
चंडीगढ़। पंचकूला के रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान मुकेश अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण रोटरी क्लब पंचकूला के प्रांगण में किया। इस अवसर पर विनोद अग्रवाल चेयरमैन, मनमोहन शेट्टी सचिव, प्रवीण गोयल फाइनेंस सेक्रेट्री, प्रदीप अग्रवाल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अश्वनी मित्तल वाइस प्रेसिडेंट, अरुण सिंघल, सुनील जायसवाल, मोहिंदर नंदवानी, राम पंसारी, दिनेश भाटिया, जय राजा गर्ग, मेघराज गोयल, नवल महिलानी, राजेश सूद, संजय भारती,आर के अग्रवाल और अन्य रोटरी क्लब के सदस्य शामिल हुए। इसके अतिरिक्त प्रथम महिला अंजना अग्रवाल,, रेनू सेठी, सुमित्रा भाटिया, प्रीति पंसारी, नेहा गर्ग और अन्य ने इस अवसर पर व्यावसायिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और संदेश के के द्वारा देश के शहीदों को नमन किया।