रोहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों के अच्छे खिलाड़ी : विक्रम राठौड़

मोहाली । भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों के अच्छे खिलाड़ी हैं। खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में वह एक शानदार सलामी बल्लेबाज है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर राठौड़ ने पत्रकारों से कहा, “मुझे लगता है कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों के अच्छे खिलाड़ी हैं, खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में वह एक शानदार सलामी बल्लेबाज है, इसलिए कोई कारण नहीं है कि वह टेस्ट में सफल नहीं हो सकता है।

टी-20 विश्व कप के लिए टीम की तैयारियों के लेकर राठौड़ ने कहा कि पहले शायद हमारी टीम अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी मैचों को इतना महत्व नहीं देती थी, लेकिन अब अगले साल होने वाले टी ट्वेंटी विश्वकप को देखते हुए हमारी टीम हर एक टी ट्वेंटी मैच को गंभीरता से लेगी और विश्वकप से पहले जितने भी मैच हैं, उसको एक तैयारी के तौर पर लेगी और अच्छे से अच्छा प्रर्दशन करके हम सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुनेंगे।

उल्लेखनीय है कि अगले साल होने वाले टी ट्वेंटी विश्वकप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को 20 और टी ट्वेंटी मैच खेलने हैं और इन मैचों से भारतीय टीम विश्व कप की तैयारी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.