लक्की ड्रॉ के दस विजेताओं को दिया जाएगा एक साफॅट खिलौना

धर्मशाला। आगामी लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए, जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा संदीप कुमार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1000 लॉटरी टिकट जारी किये थे। ये टिकट पहली बार मतदाताओं को दिये गये थे जिन्होंने स्वीप गतिविधियों के दौरान ईवीएम और वीवीपैट का परीक्षण लिया था। पात्र मतदाताओं का पंजीकरण 19 अप्रैल को समाप्त हुआ। 22 अप्रैल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र एसके पराशर द्वारा 10 विजेताओं के लक्की ड्रॉ निकाले गये।

एसडीएम ने कहा कि दस विजेताओं को एक साफॅट खिलौना दिया जाएगा। इन खिलौनों को विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों द्वारा बनाया गया है। विजेजाओं में बरनेट से शिवानी, पासू से प्रियंका, टालैंड से प्रिया, स्कूल शिक्षा बोर्ड कलोनी से  अभिषेक कौशल, विकास, मंजू, नरवाणा से अंजलि, काजल, तियारा से अमन कुमार तथा चड़ी से अनामिका ठाकुर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.