लगातार आठवें दिन घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद
नई दिल्ली/मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन दिन-भर चले उतार-चढ़ाव और यूएस-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की चिंता में घरेलू बाजार लगातार आठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में से 22 शेय़रों में आज गिरावट दर्ज की गई।आज के कारोबार में एचसीएल टेक का शेयर चार फीसदी की गिरावट के साथ एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर आईटी कंपनियों में भी आज दबाव देखने को मिला ।चार दिनों की गिरावट के बाद इंफ्रा शेयर में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का इंफ्रा सूचकांक दो महीने के निलचे स्तर से सुधरकर 0.30 फीसदी पर बंद होने में कामयाब रहा।एफएंडओ में सभी 06 इंफ्रा शेयरों में मजबूती देखने को मिली। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयर में भी आज खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप सूचकांक करीब 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 14,389.76 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप सूचकांक 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 14,105.73 के स्तर पर बंद हुआ है।कच्चे तेल में आए उबाल का असर तेल और गैस शेयरों पर देखने को मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस सूचकांक आज करीब एक फीसदी टूटकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में चार दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। एसबीआई के नतीजे के बाद सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में तेजी देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली के माहौल में आज मेटल, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला। निफ्टी का मेटल सूचकांक 1.53 फीसदी, आईटी सूचकांक 1.14 फीसदी, एफएमसीजी सूचकांक 0.39 फीसदी, फार्मा सूचकांक 0.36 फीसदी और ऑटो सूचकांक 0.13 फीसदी टूटकर बंद हुए है जबकि मीडिया और फाइनेशिंयल सर्विसेस शेयरों में मजबूती देखी गई। निफ्टी का मीडिया 0.82 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स अंत में 95.92 अंक,0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,462.99 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 22.90 अंक ,0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,278.90 के स्तर पर बंद हुआ है।