लघु डेयरी खोलने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी
करनाल । उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार पशुपालकों को डेयरी खोलने और देशी गाय पालने के लिए अनुदान दे रही है। मिनी (लघु) डेयरी इकाइयां स्थापित करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। अन्य डेयरी स्कीम के तहत 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।