लडक़ों की… राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता में वजीरपुर ने पूंडरी एफसी को 5-4 से हराकर जीती ट्राफी

लड़कियों में….
होप्स कल्ब दिल्ली ने हिसार की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराया
कैथल। पूंडरी के इनडोर-आउटडोर खेल स्टेडियम में चल रही सात दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिग्विजय सिंंह चौटाला ने कहा कि पूंडरी के इस खेल स्टेडियम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मांग कर ग्रीन ग्रास व इलेक्ट्रिक लाइटें जरूर लगवा दी जाएंगी। आज प्रतियोगिता के आखिरी दिन लड़कियों के पहले सेमिफाइनल में हिसार की टीम ने देहरादून की टीम को 1-0 से हराकर फाइनल में पहुंची। जबकि होप्स कल्ब की टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी। लड़कियों का फाइनल मुकाबला कांटे का रहा। जिसमें निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ। होप्स कल्ब दिल्ली ने 6-5 से जीत हासिल की। होप्स फुटबाल कल्ब ने हिसार की टीम को हराकर ट्राफी व 71 हजार का नकद पुरस्कार जीता। वहीं लडक़ों के पहले सेमिफाइनल में रुडक़ी आर्मी व वजीरपुर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें हाफ टाइम तक कोई भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए गोल नहीं कर सका। खेल के दूसरे हाफ में वजीरपुर की टीम ने रुडक़ी आर्मी की टीम को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लडक़ों का दूसरा सेमिफाइनल दिल्ली एफसी व पूंडरी एफसी कल्ब पूंडरी के बीच खेला गया। जिसमें पूंडरी एफसी की टीम ने दिल्ली एफसी की टीम को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि मैच पूंडरी ने जीता लेकिन लोगों का दिल दिल्ली एफसी की टीम ने ही जीता। फाइनल मैच का निर्णय भी पेनल्टी शुटआउट से हुआ। जिसमें वजीरपुर गुडग़ांव की टीम ने पूंडरी एफसी की टीम को 5-4 से हराकर ट्राफी व 3 लाख 11 हजार का नकद पुरस्कार जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.