लता मंगेशकर ने की धोनी से संन्यास ने लेने की भावनात्मक अपील

नई दिल्ली । स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से संन्यास नहीं लेने का आग्रह किया है।

लता मंगेशकर ने धोनी से संन्यास न लेने का आग्रह करते हुए ट्वीट किया, ‘नमस्कार एम.एस. धोनी जी। आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं। कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आप के खेल की जरूरत है और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए।’

उल्लेखनीय है कि आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों हरा दिया। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के  लिए 240 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 221 रनों पर सिमट गई।  इस मैच में धोनी (50) और जडेजा (77) ने भारत को जीताने की भरकस कोशिश की,लेकिन लक्ष्य से 18 रन दूर रह गए। इस मुकाबले में मिली  हार के बाद धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की खबरें जोरों पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.