लायंस क्लब (ग्रेटर) और सैक्टर 38-वैस्ट आर.डब्ल्यू.ए. ने सामूहिक रूप से लगाया रक्त दान शिविर, 105 लोगों ने किया रक्त दान

चंडीगढ़। लायंस क्लब (ग्रेटर), चंडीगढ़ और सैक्टर 38-वैस्ट रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा सामूहिक रूप से पी.जी.आई. के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के सहयोग से सैक्टर 38-वैस्ट के कम्युनिटी सेंटर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में 105 रक्त दाताओं ने रक्त दान किया और शिविर का आयोजन एरिया काउंसलर गुरबख्श रावत के संरक्षण में संपन्न हुआ।
लायंस क्लब (ग्रेटर) के अध्यक्ष बलदेव नारंग ने बताया कि इस अवसर पर रक्त एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण भी नि:शुल्क किए गए। इस अवसर पर चंडीगढ़ के वन विभाग के डिप्टी कंजरवेटर डॉ. अब्दुल क्यूम, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एच.एस. लक्की, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनीष बंसल, हिंदू पर्व महा सभा के अध्यक्ष बी.पी. अरोड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश बरोटिया, सैक्टर 38-वैस्ट रेजिडेंट्स यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष डॉ. के.एस. चौधरी एवं सैक्टर्स 39 व 40 की वेल्फेयर बॉडीज के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
लॉन्स क्लब (ग्रेटर) के प्रोजेक्ट चेयरमैन अनुज खन्ना, को-चेयरमैन डॉ. अजय गोयल, सचिव प्रीतम सिंह एवं आर.डब्ल्यू.ए. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मेहता, कोषाध्यक्ष एम.एल. गुप्ता, संयुक्त सचिव सरोज बाला एवं अन्य पदाधिकारियों एवं सैक्टरवासियों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.