लाला दीपचंद जैन पब्लिक स्कूल में मजदूर दिवस मनाया गया
डेराबस्सी । लाला दीप चन्द पब्लिक स्कूल डेराबस्सी में मजदूर दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई जिसमें विद्यार्थियों ने थैंक्स कार्ड और समुदाय हैट जैसी चीजें बनाई। बच्चों ने नृत्य का आनंद लिया। विद्याधियों ने धनोनी अनाज मंडी में कार्यरत मजदूरों को थैंक्यू कार्ड व तोहफे दिए। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुनील जैन और उनके बेटे साहिल जैन ने विद्यार्थियों को ‘मजदर दिवस’ के महत्व की जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल चंचल सिंघल ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।