लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग बाधित
कुल्लू, । लाहौल घाटी व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार रात से बर्फबारी हो रही है। इस वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है। कई मार्ग बंद हो गए हैं। मनाली-लेह मार्ग बाधित हो गया है।
रोहतांग में करीब एक फुट बर्फबारी हो चुकी है। कुल्लू की लगघाटी, मणिकर्ण और ऊंची चोटियों पर सफेद चादर बिछ गई है। निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। आनी क्षेत्र के जलोड़ी जोत में बर्फबारी से कुल्लू-आनी का संपर्क टूट गया है। जलोड़ी में भी करीब 1 फुट बर्फबारी हुई है।