लिंग जांच की सूचना सिविल सर्जन कार्यालय में दें:सीएमओ पंचकूला

कहा :बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा
अंबाला में पकडे गिरोह का 50 हजार रुपये में तय हुआ था सौदा
तीन दलालों से 19500 बरामद
चंडीगढ़| स्वास्थ्य विभाग करनाल की टीम ने अम्बाला में अवैध लिंग जांच मामले का पर्दाफाश किया है। टीम ने एक सेंटर में चल रहे लिंग जांच करते हुए तीन आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जबकि एक आरोपित फरार होने में कामयाब हो गया।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि पीएनडीटी टीम को अंबाला के अल्ट्रासाउंड केंद्र में जिला की एक गर्भवती महिला द्वारा गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग जांच करवाने बारे गुप्त सूचना मिली। इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला करनाल की पीएनडीटी टीम उप सिविल सर्जन डा. शीनू चौधरी, उप सिविल सर्जन डा. अमन कांबोज, चिकित्सा अधिकारी डा. परमजीत सिंह, प्रोजेक्शनिष्ट सुलेख कुमार, सहायक विकास कुमार, स्टेनो राहुल तथा सुभाष सागवाल की टीम गठित कर जिला अंबाला कैंट के एक रजिस्टर्ड सेंटर खुराना अल्ट्रासाउंड सेंटर में एक सफल रेड की गई। सिविल सर्जन ने टीम ने एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया। इसकी एवज में दलाल ने 50 हजार रुपये में लिंग जांच हेतु सौदा तय किया। टीम ने 19 हजार 500 रुपये की राशि जिसमें से दलाल जग्गा सिंह से 18 हजार व राकेश से 1000 रुपये तथा 500 रुपये खुराना अल्ट्रासाउंड केंद्र के आप्रेटर की जेब से प्राप्त किए गए। लिस्ट द्वारा मिलान करने पर ये वही नोट पाए गए जोकि टीम द्वारा नकली गर्भवती महिला को दिए गए थे।उक्त तीन दलालों के अतिरिक्त एक दलाल जिसका नाम अश्विनी था, जो 28 हजार 500 रुपये लेकर फरार हो गया। सिविल सर्जन ने बताया कि जग्गा सिंह, राकेश तथा रमेश के विरूद्ध थाना सदर जिला अंबाला कैंट में पीएनडीटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंर्तगत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि रेड से संबंधित सभी मूल दस्तावेज, ब्यान इत्यादि अम्बाला की पीएनडीटी टीम को सौंप दिए गए हैं, ताकि उक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जा सके।सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि अवैध रूप से लिंग की जांच करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। किसी भी व्यक्ति को यदि लिंग जांच की सूचना मिलती है तो वह सिविल सर्जन कार्यालय में सूचना दें, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।
बॉक्स:बुधवार को पंचकूला स्वास्थ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सैक्टर 5 पार्क के आगे खड़ी महिला को गिरफ्त में लिया,महिला के पास से 4 एमटीपी किट बरामद की,जिसके आधार पर महिला को पुलिस के हवाले किया | पंचकूला सीएमओ से बात करने पर उन्होने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी कि एक महिला गर्भपात गिरोह से मिली हुई है व सैक्टर 5 यवनिका पार्क के बाहर किसी का इंतज़ार कर रही है | उन्होने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को बताये गये स्थान व हुलिये की डिटेल देकर तुरंत रवाना किया | जिसके बाद उक्त महिला से बात करने पर वह शक के घेरे में आ गई तब उस महिला के स्कूटी चेक करने पर उस्मे से एमटीपी किट बरामद की गई व उस महिला को पुलिस के हवाले कर दिया | सीएमओ ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को गर्भपात करने वाले गिरोह का या गर्भपात करने वाले स्थान के बारे कुछ भी पता चले तो तुरंत स्वास्थ विभाग को सूचित करे,बताने वाले व्यक्ति का नाम हर हाल में गुप्त रखा जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.