लोकतंत्र की मजबूती से ही भारत बनेगा विश्वगुरु -कुलपति

जाति, भाषा एवं क्षेत्रवाद से मुक्त होकर करें मतदान
प्रयागराज । आजादी के बाद सबसे बड़ी उपलब्धि हमारा लोकतंत्र है। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र की मजबूती से ही भारत विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठित होगा और देश का इतिहास, भूगोल, संस्कृति एवं संस्कार सुरक्षित रहेगा। आज हम सबको संकल्प लेना होगा कि आदर्श समाज की स्थापना में हम सबकी बराबर भागीदारी हो।
यह बातें मुक्त विवि के कुलपति प्रो.कामेश्वर नाथ सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का संवर्द्धन हम सभी का दायित्व है। इस दायित्व निर्वहन का पर्व ‘मतदान’ है, जिसे शीर्ष प्राथमिकता दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि आदर्श एवं स्वस्थ लोकतंत्र वह है, जिसमें मतदाता बिरादरी एवं साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर राष्ट्रहित एवं समाजहित में मतदान करता हो। 
प्रो.सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रीय आवश्यकता है कि हम सभी लोग सभी प्रकार के पूर्वाग्रहों एवं दुराग्रहों से मुक्त होकर समाजहित एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर मतदान करें। युवा वर्ग जिसमें परिवर्तन एवं निर्माण की स्वभावतः चाहत होती है, उसकी इस मतदाता जागरण अभियान में निर्णायक भूमिका हो सकती है।
कुलपति के नेतृत्व में मुक्त विवि से मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जो रैपिड एक्शन फोर्स 108वीं बटालियन के सामने से सरस्वती परिसर होते हुए वापस विश्वविद्यालय अतिथि गृह पर समाप्त हुई। 
इस अवसर पर कुलपति ने आह्वान किया कि भाषा, जाति एवं क्षेत्रवाद से मुक्त होकर मतदान करें। रैली में कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, प्रो.ओमजी गुप्ता, प्रो.गिरिजा शंकर शुक्ला, प्रो. पी.के पाण्डेय, डॉ.आशुतोष गुप्ता, डॉ. टी.एन. दूबे, इं.सुखराम मथुरिया, डॉ.सतीश चन्द्र जैसल, क्षेत्रीय समन्वयक डॉ.अभिषेक सिंह, डा.अमित सिंह आदि शिक्षक, कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.