लोकसभा सांसद सुश्री सुनिता दुग्गल ने रामपुर कतली में पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

पंचकूला। सिरसा लोकसभा सांसद सुश्री सुनिता दुग्गल ने अमरावती के समीप गांव रामपुर कतली में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ, सुंदर और हरा भरा रखना हम सबका दायित्व है और इसके लिए हम सब को मिलजुल कर कार्य करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कर्नल राजपाल (सेवानिवृत) ने बताया कि इस क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य आरंभ किया गया है तथा शीत ऋतु आरंभ होने से पूर्ण 1100 फलदार पेड़ तथा पौधे पहाड़ियों पर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर सेवानिवृत ले. जनरल जसवाल, ब्रिगेडियर ढिल्लो, ब्रिगेडियर राणा, कर्नल अश्विनी, कर्नल राजपाल, अमरावती एंकलेव, डीएलएफ के निवासी तथा अन्य अधिकारी व उनके परिवार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.