लोग जोड़-तोड़ की राजनीति में लगे हैं वहीं भाजपा उम्मीदवार पहले की तरह ही अपने लोगों के बीच बनी रही
कीर्तन संगत ने सर्वजीत कौर के लिए मेयर पद की अरदास
चंडीगढ़ | भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार सर्वजीत कौर ढिल्लों की सादगी की चर्चा मनीमाजरा के हर बड़े छोटे के जुबान पर बनी रही जिसका कारण था आज मणिमाजरा में हमेशा की तरह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पूर्व पर नगर कीर्तन पूरे शहर में निकाला गया और नगर कीर्तन की पदयात्रा के अंदर पूरे शहर में पहले की तरह ही सर्वजीत कोर ढिल्लो पूरा समय अपने लोगों के बीच रहकर वाहे गुरु का आशीर्वाद लिया और लोगों के बीच चर्चा यह बनी रही कि जिस समय लोग जोड़-तोड़ की राजनीति मैं लगे हुए हैं वहीं भाजपा उम्मीदवार पहले की तरह ही अपने लोगों के बीच बनी रही और कई लोगों की जुबान से सुना गया कि हमारे शहर को ऐसी ही मेयर की जरूरत है जो लोगों के बीच में रहकर शहर की सेवा करे शहर के बुजुर्गों ने अपनी ओर से उन्हें विजयभव का आशीर्वाद दिया और जब सर्वजीत कौर ढिल्लों से संपर्क किया तो उनका कहना था कि मैं सभी पार्टियों के जीते हुए पार्षदों से अनुरोध करती हूं कि वह सभी मिलकर शहर की डेवलपमेंट के लिए के लिए कल मेरे को वोट करें और शहर की बेहतरी के लिए नए साल में नई शुरुआत करें *लोगों की सेवा का आशीर्वाद पूर्वजों से विरासत में मिला:–पूर्व डिप्टी मेयर जगतार जग्गा*प्रकाश पर्व के मौके मेयर पद की प्रत्याशी सर्वजीत कौर के पति व पूर्व डिप्टी मेयर ने जगतार सिंह जग्गा ने कहा कि लोगों की सेवा करने का आशीर्वाद उन्हें उनके पूर्वजों से विरासत में मिला है व इस क्रम को वो जारी रखेंगे | उन्होने कहा कि उन्हें गुरुओं के आशीर्वाद से एक बार फिर से लोगों की सेवा करने का मौका मिलता है तो वो पूरी निष्ठा से निभायेंगे व अपना अधिकतर समय लोगों की व शहर की समस्याओं को हल करने में बिताएंगे |