वनों में लगने वाली आग के प्रति बरतें सावधानी : नरबीर
चंडीगढ़ । हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे ग्रीष्म ऋतु के चलते वनों में लगने वाली सम्भावित आग के प्रति सावधानी बरतें। जंगलों में लगी आग एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है ऐसी घटनाओं से केवल सावधानी से ही बचा जा सकता है। शुक्रवार को राव नरबीर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन के चलते पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिवालिक व अरावली पर्वतीय श्रृंखला में पडऩे वाले पंचकूला जिले के कालका, पिंजौर, मोरनी व यमुनानगर जिले के कालेसर तथा फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़, चरखीदादरी व भिवानी जिलें के वन क्षेत्र के अधीन पड़ते है वहां पर गर्मी के मौसम में वन में आग लगने की सम्भावना अधिक होती है।उन्होंने कहा कि वन सम्पदा को बचाना व बढ़ाना जरूरी हो गया है। सरकारी प्रयासों के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठनों व औद्योगिक घरानो के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हर वर्ष पूरे प्रदेश में वन-महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हरियाणा में ‘हर घर हरियाली-हरियाणा की खुशहाली’ नामक एक अनूठी योजना आरंभ की गई है। गत वर्ष मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूली बच्चों को वन महोत्सव से जोडऩे के लिए ‘पौधगिरी’ नामक एक नई योजना शुरू की, जिसके तहत सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को अपने नाम से एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया और उनको तीन वर्ष तक पौधे की देख-रेख करने की जिम्मेवारी दी। इसकी एवज में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की गई। फलस्वरूप स्कूली बच्चों ने 30 लाख से अधिक पौधे लगाए जो एक रिकार्ड है ।