वन क्षेत्राधिकारी ने पौधरोपण स्थलीय का किया मुआयना
ऋषिकेश। पर्यावरण संरक्षण की पहल पर बहु उद्देशीय पौधरोपण के लिए वन विभाग ऋषिकेश ने तैयारी पूरी कर ली है। जिसका वन अधिकारियों ने गुरुवार को स्थलीय मौका मुआयना भी किया।सुबह वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश आरपीएस नेगी ने अपनी टीम के साथ पौधरोपण के लिए तैयार की गई भूमि सहित सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लिया।पहले दौर में खदरी स्थित पंचायत की साढ़े पांच हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण से पूर्व ही सुरक्षा के लिए लगभग डेढ़ किमी लम्बी तारबाड़ कराई गई है। साथ ही लक्कड़ घाट के समीप वन भूमि पर साढ़े 15 हेक्टेयर भूमि पर तारबाड़ का कार्य युद्धस्तर पर जारी है जो कि दस जुलाई से पूर्व ही पूरा कर लिया जाएगा।ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर ने बताया कि तारबाड़ से पूर्व ग्रामीणों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है स्थानीयों के आवागमन को सड़क और रास्ता छोड़कर तारबाड़ की गई है इसके पश्चात भी यदि कोई असमाजिक तत्व वृक्षारोपण क्षेत्र में हानि पहुंचाने का कार्य करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समाजसेवी विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि पंचायत की बन्जर पड़ी भूमि पर ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर के तत्वावधान में वन विभाग की ओर से बहुउद्देशीय बृक्षारोपण का मसौदा तैयार किया गया है। जिससे न केवल गांव हरित पोषित होगा बल्कि पंचायत की खाली पड़ी भूमि के संरक्षण के साथ साथ स्थानीय लोगों को रोजगार और ग्राम पंचायत की आय के साधन भी विकसित हो सकेंगे।मौके पर वन क्षेत्राधिकारी आर पी एस नेगी,वन दरोगा सुरेन्द्र कुमार,वन बीट अधिकारी शिवराज सिंह,वनकर्मी सुभाष बहुगुणा,ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर सहित समाज सेवी विनोद जुगलान मौजूद रहे।