वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के लिए भारतीय टीम बुधवार तड़के इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के रवाना होने से पहले खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए इंतजार करते नजर आए। उल्लेखनीय है कि वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत इंग्लैंड ऐंड वेल्स में 30 मई से होगी। क्रिकेट का यह महाकुंभ 14 जुलाई तक चलेगा। इस बार के वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को बेहद मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 

इससे पहले इंग्लैंड रवानगी की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों में हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। हम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में जा रहे और सभी खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। हमारा पूरा फोकस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है।” कप्तान कोहली ने साथ ही उम्मीद जताई कि टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत सकती है। भारत ने अब तक दो बार (1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में धोनी की कप्तानी में) वर्ल्ड कप जीता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.