वायरल बुखार के कारण मरीजों की सबसे अधिक भीड़ प्राइवेट लैब्स पर टेस्ट कराने के लिए जुट रही है
डेराबस्सी । डेराबस्सी नगर परिषद में डेंगू, डायरिया, बुखार व प्लेटलेट्स कम होने के बढ़ते केस में फिलहाल ज्यादा राहत नहीं है। वायरल बुखार के कारण मरीजों की सबसे अधिक भीड़ प्राइवेट लैब्स पर टेस्ट कराने के लिए जुट रही है जिसके बाद रिपोर्ट मुताबिक ही ईलाज शुरु किया जाता है। डेराबस्सी सिविल अस्पताल में में आज डेंगू के रिकार्डतोड़ 73 नए केस डिटेक्ट किए गए। हालांकि टेस्टिंग ज्यादा होने से यह आंकड़ा बढ़ा है। हुमांयुपुर व त्रिवेदी कैंप के बाद वायरल बुखार को लेकर बरोली गांव नए केंद्र के तौर पर उभरा है जहां सेहत विभाग द्वारा मेडिकल चेकअप कैंप भ लगाया गया। इस बीच हुमायुंपुर तसिंबली में सेहत विभाग द्वारा मौके पर 4 बेड अस्थाई अस्पताल बनाकर बीमार लोगों का चेकअप व ड्रिप ट्रीटमेंट जारी है। मेडिकल टीम में एक डॉक्टर, एक सीएचओ, एक फार्मासिस्ट और एक एएनएम व आशा वर्कर की डयुटी लगी हुई है। आज भी 57 बीमार लोगों का चेकअप किया गया। इनमें 21 केस फीवर के थे जिनमें 18 पुराने हैं। चार लोगों को अस्थायी अस्पताल में दाखिल किया गया है। हालांकि प्रशासन द्वारा फॉगिंग, चेकअप और सर्वे मुहिम में तेजी लाने के दावे किए जा रहे हैं परंतु लोग अब भी फॉगिंग मशीनों व उनकी टीमों की तादाद बढ़ाने, दवाइयों सहित मेडिकल टीमें, साफ सफाई, दूषित पानी की सप्लाई रोकने के लिए लीकेज की रेगुलर चेकिंग, टयूब्वैल पर क्लोरिनेशन पंप दुरुस्त रखने सहित सभी राहत उपायों में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं। डेराबस्सी इमरजेंसी में बरौली गांव के ज्यादा केस आने पर वीरवार को गांव में मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। यहां 60 लोगों का खून टेस्ट किया गया, 50 स्लाइड़स तैयार की गईं जबकि बुखार के मौके पर 8 नए केस मिले। विभाग ने 100 आशा वर्कर्स को गांवों में जाकर घर घर सर्वे पर तीन दिन से लगाया हुआ है। जिला उपायुक्त के निर्देशों से डेराबस्सी ब्लॉक में शुक्रवार को ड्राई-डे मुहिम शुरु होने जा रही है। इस दिन सेहत विभाग जीरकपुर से लेकर अंटाला तक सभी 93 गांवों के सरपंचों, एनजीओज, आशा वर्कर को साथ लेकर गांव-गांव लोगों के घर आंगन व छतों पर कंटेनर्स चेक किए जाएंगे। एसएमओ डॉ संगीता जैन प्रभावित क्षेत्र की मैपिंग कराकर वहां सेहत सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। किसी भी खुले कंटेनर में पानी नहीं छोड़ा जाएगा। उन्हाेंने बताया कि डेराबस्सी अस्पताल में आज डेंगू को लेकर 188 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें 73 डेंगू पॉजीटिव पाए गए। यहां बता दें कि बीते सितंबर ब्लॉक में कुल 112 डेंगू केस आए थे जबकि इस महीने करीब 1800 डेंगू टेस्ट किए गए जिनमें 700 से अधिक पॉजीटिव केस पाए गए। अब तक छह लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि एसएमओ ने कहा कि बीते दो दिनों से डेंगू व डायरिया केसों में कमी देखने को मिली है।