विंबलडन : सेरेना, फेबियो फोग्निनी और किर्गियोस पर जुर्माना

लंदन । ऑल इंग्लैंड क्लब ने अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है। सेरेना पर यह जुर्माना विंबलडन टूर्नामेंट के दौरान टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचाने पर लगाया गया है। यह घटना टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी।

सेरेना के अलावा इटली के फेबियो फोग्निनी और ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस पर भी जुर्माना लगाया गया है। फोग्निनी पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए 3,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। तीसरे दौर में हारने के बाद फोग्निनी ने कहा था कि वह उम्मीद कर रहे थे कि विंबलडन पर कोई बम गिर जाए। जबकि किर्गियोस पर पर खेल भावना न दर्शाने के लिए पहले और दूसरे दौर में 3,000 और 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.