विक्टर सिद्धू बने सीटीसीसी अर्बन-2 के वाईस प्रेसिडेंट

चंडीगढ़ चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांंग्रेस कमेटी (सीटीसीसी), चंडीगढ़ ने विक्टर सिद्धू को सीटीसीसी अर्बन-2 का वाईस प्रेसिडेंट घोषित किया है। सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस कार्यालय में चंडीगढ़ कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चावला के नेतृत्व में आयोजित एक अहम बैठक में विक्टर सिद्धू को इस सम्मानित पद के नियुक्त किया गया है। इस पद के लिए चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांंग्रेस कमेटी के डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट जसबीर सिंह बंटी ने विक्टर सिद्धृू के सामाजिक कार्यो तथा पार्टी के लिए उनकी समर्पिता के लिए शिफारिश की थी। इस अवसर पर डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि विक्टर सिद्धू पार्टी के एक सर्किय कार्यकत्र्ता रहे हैं तथा उन्होंने पिछले चुनावों में कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों का जोर शोर से प्रचार प्रसार किया था जिसके चलते उन्हें अब यह अहम पद सौंपा गया हैं, हमें उम्मीद है कि वे कांग्रेस के प्रति अपनी समर्पिता व प्रतिबद्धता पर कायम रहेंगे और नगर निगम चुनाव में सहायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर विक्टर सिद्धू ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से कांगे्रस से जुड़े हैं और यह सम्मान पाकर बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे कांगे्रेस के प्रति अपनी समर्पिता व दृढ विश्वास पर खरे उतरेंगे और चुनाव में जीत दिलवाने में कारगार साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.