विधायक विशंबर ने नवनिर्वाचित सरपंचों मुलाकात कर विकास में तेजी लाने का किया आह्वान

बवानीखेड़ा ब्लॉक में 57 हजार 462 आयुष्मान पात्रों के कार्ड बनाए गए : विशंबर वाल्मिकी

ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए करने होंगे सांझे प्रयास : जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़

भिवानी। नई पंचायतों के चुनाव के बाद ग्रामीण विकास में तेजी आएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वप्र है सबका साथ-सबका विकास। इसे पूरा करना सभी का दायित्व है। यह बात बवानीखेड़ा के विधायक विशंबर वाल्मिकी ने रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में बवानीखेड़ा ब्लॉक के नवनिर्वाचित सरपंचों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा ब्लॉक में 62 सरपंच निर्वाचित हुए हैं। इनमें 31 बवानीखेड़ा व 31 भिवानी के है। विधायक ने कहा कि बवानीखेड़ा ब्लॉक में 57 हजार 462 आयुष्मान पात्रों के कार्ड बनाए गए हैं। भिवानी ब्लॉक में ये संख्या एक लाख 13 हजार 863 है। उन्होंने कहा कि सोमवार यानि 21 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश केबिनेट के मंत्री, सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में इनका कार्डो का वितरण शुरू करेंगे। जब विधायक से प्रश्र किया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में अनेक पात्रों की परिवार पहचान पत्र में आय अधिक दिखाई गई है, इस कारण उन्हे परेशानी हो रही है। विधायक ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल से बातचीत की है तथा कहा है कि पात्रों की आय विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने उन्हे भरोसा दिलाया है कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों से इस प्रकार की शिकायतें मिलेंगी, वहां कैंप लगाकर आय संबंधी इन विसंगतियों को दूर करवाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि जल्द ही त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के प्रभारी विप्लव देव नवनिर्वाचित सरपंचों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समस्याओं का समाधान हो, इसके लिए सभी को सांझे प्रयास करने होंगे। धूपड़ ने नवनिर्वाचित सरपंचों से आह्वान किया कि वे ग्रामीण विकास को गति देने के लिए पराजित उम्मीदवारों को भी ससम्मान साथ लेकर चले, ताकि गांव के विकास की गति बरकरार रह सकें। उन्होंने कहा कि चुनाव तो कुछ समय का होता है, इसके बाद सभी को आपसी सदभाव से ग्रामीण विकास व समस्याओं के समाधान की बात सोचनी चाहिए। सकारात्मक दृष्टिकोण रहेगा तो हमारे गांव चहुमुखी विकास की ओर बढ़ सकेंगे। धूपड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जरूरमंदों के हित की सोच रखने वाली पार्अी है, जिसका उदाहरण भाजपा ने प्रत्येक जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास की सोच रखते हुए कार्य कर रही है, जिसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी एकजुट होकर आगे आना होगा। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी रोहताश चौहान, मंडल अध्यक्ष हरिओम, राजकुमार, भूप सिंह, राजेश कुमार, रवि वाल्मिकी, रामचंद्र सिंह, बबलू यादव, विनोद वाल्मिकी, मुकेश, सचिन सरदाना सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.