विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए किया क्वालीफाई

नूर सुल्‍तान । भारत की स्‍टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विनेश ने  रेपेचेज के दूसरे मुकाबले में अमेरिकी पहलवान सारा एन हिल्डेब्रांट को 8-2 हराकर कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में वह ग्रीस की मारिया प्रेवोलारकी के खिलाफ उतरेंगी।

इसी के साथ विनेश ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। वह 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं।

इससे पहले विनेश ने रेपेचेज के पहले मुकाबले में यूलिया खावलदजी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया था। पहले रेपचेज में विनेश शुरुआत से ही हावी दिख रही थीं। हालांकि भारत की इस स्टार पहलवान को खिताब का प्रबल  दावेदार माना जा रहा था, लेकिन 53 किग्रा वर्ग के दूसरे दौर में उन्हें दो बार की विश्व चैंपियन जापान की मायु मुकैदा ने 0-7 से हराकर भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया था।  विनेश के बाद भारत की सीमा बिस्ला (50 किग्रा) ने भी अपने पहले रिपचेज मैच में जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.