विवाहिता ने सेक्टर-33 के पार्क में लगाई फांसी
चंडीगढ़। एक विवाहिता ने वीरवार सुबह पेड़ से फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विवाहिता ने सेक्टर-33 के पार्क में फांसी लगाई|बताया जाता है कि वीरवार यानि आज सुबह करीब 10:00 बजे विवाहिता सेक्टर 33 के पार्क में आई और पेड़ से फांसी के फंदे पर लटक गई। वहीँ जब किसी राहगीर ने यह दृश्य देखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी|जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को पेड़ से उतारकर सेक्टर 32 के अस्पताल में पहुंचाया| जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|विवाहिता की पहचान 37 वर्षीय बुडैल की रहने वाली अनु के रूप में हुई है।
बताते है कि मृतक अनु अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई है| बताया जाता है कि अनु की अपने पति से ज्यादा बनती नहीं थी और अक्सर दोनों में लड़ाई झगड़ा होता रह्ता था। फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस ने अनु के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवा दिया है|पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की बनती कार्रवाही की जाएगी|