विशाल नेहरिया ने घनियारा पाठशाला में किया 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
धर्मशाला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियारा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर वीरवार को शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज की सेवा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने महान पुरुषों का उदाहरण देते हुए स्वयंसेवकों को अनुशासित व समर्पित होकर सामाजिक कार्यों के लिए श्रम दान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रंजना चौहान ने छात्रों को एनएसएस शिविर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि शिविर के दौरान 24 स्वयंसेवी विद्यार्थि स्कूल परिसर में रहेंगे और प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी अविनाश चंद ने छात्रों को अनुशासन में रहकर कर्तव्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया तथा स्वयंसेवियों को सेवा भाव तथा अनुशासन में रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर उप महापौर सर्व चंद गलोटिया, पार्षद डिम्पल शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष रेखा देवी, पूनम डढवाल , निर्मला रंधावा, नीलम कुमारी, नरेश शर्मा, अनिल शर्मा और विद्यार्थि उपस्थित थे।