विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

भिवानी। अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के विधानसभा अध्यक्ष सतीश वेद द्वारा की गई। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष पवन बुवानीवाला, प्राचार्य डॉ संजय गोयल , अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश सह महासचिव मुकेश बंसल, युवा इकाई के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कसेरा उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में लाइफ सेवर्स ट्रस्ट की भी अहम भूमिका रही। अग्रवाल वैश्य समाज के विधानसभा अध्यक्ष सतीश वेद ने कहा की रक्तदान का मुख्य उद्देश्य जहाँ ज़रूरतमंदों की मदद करना है, वहीं रक्तदाताओं के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। रक्तदान करने से आपकी फिटनेस में सुधार हो सकता है और आपका वज़न भी स्वस्थ बना रह सकता है।
नियमित रक्तदान से आपके शरीर में आयरन का स्तर स्वस्थ बना रहता है, जिससे बड़ी जटिलताओं का खतरा कम होता है। मुख्य अतिथि पवन बुवानीवाला ने कहा कि ज़रूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करना दयालुता का एक सरल और प्रभावशाली कार्य है। हमारे शरीर के सुचारू रूप से कार्य करने के लिए रक्त अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कोशिकाओं तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुँचाता है और आपके शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। उन्होंने अग्रवाल वैश्य समाज को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहे। कार्यक्रम संयोजक विक्की बंसल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया इस अवसर पर महामंत्री उमेश बंसल, कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, रवि मित्तल, ललित मित्तल, प्रकाश मित्तल, पुनीत अग्रवाल, मनीष तायल, कृष्ण सिंगला, कुंजन अग्रवाल, रमन मित्तल, मनोज बागड़ी, पंकज गोयल, विकास अग्रवाल, प्रमोद बंसल, रमन अग्रवाल, दीपक बंसल, अखिल मित्तल, सचिन गर्ग, मनीष हलवासिया, आशीष बंसल, विकास नहारिया, पवन गर्ग, कमल भारद्वाज, आयुष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.