विश्व कप एशियाई क्वालीफायर और एशियन कप के लिए भारत को मिला कठिन ग्रुप

नई दिल्ली । भारतीय फुटबॉल टीम को  कतर में होने वाले 2022 फीफा विश्व कप एशियाई क्वालीफायर और एएफसी एशियन कप चीन 2023 के लिए कठिन ग्रुप में रखा गया है।

कुआलालम्पुर स्थित एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) मुख्यालय में बुधवार को निकाले गए ड्रा में  भारतीय फुटबॉल टीम को ओमान, एशियाई चैंपियन कतर, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है। खास बात यह है कि यह ड्रॉ विश्व कप एशियाई क्वालिफायर और चीन में 2023 में होने वाले एएफसी एशियन कप दोनों के लिए है।

2022 विश्व कप एशियन क्वालीफायर इस साल सितम्बर में शुरू हो रहा है। ड्रॉ में कुल 40 टीमें थीं जिन्हें पांच-पांच टीमों के आठ ग्रुप में बांटा गया है।

भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने इस ड्रॉ को काफी चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ‘हमारी युवा टीम के लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। हमें बेहद मुश्किल ड्रॉ मिला है।’ स्टीमॉक ने कहा कि सभी टीमें काफी मजबूत है और भारतीय टीम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेगी।

फीफा विश्व कप क्वालीफायर 2022 और एफसी एशइयन कप चीन 2023 के ग्रुप विभाजन इस प्रकार है-

ग्रुप ए-चाइना पीआर,सीरिया,फिलीपिंस,मालदीव,गुआम।

ग्रुप बी-ऑस्ट्रेलिया,जॉर्डन,चाइनीज ताइपे,कुवैत,नेपाल।

ग्रुप सी -ईरान,ईराक,बहरीन, हांगकांग,कंबोडिया।

ग्रुप डी-सउदी अरब, उजबेकिस्तान,पालेस्टाइन,यमन,सिंगापुर।

ग्रुप ई-भारत,भांग्लादेश,ओमान,अफगानिस्तान,कतर।

ग्रुप एफ-जापान किर्गीज गणराज्य,ताजिकिस्तान,म्यामांर, मंगोलिया।

ग्रुप जी-यूएई,वियतनाम,थाईलैंड,मलेशिया,ईंडोनेशिया।

ग्रुप एच-कोरिया गणराज्य,लेबनान, डीपीआर कोरिया। तुर्कमेनिस्तान और श्रीलंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.