विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले के लिए युजवेन्द्र चहल की भारतीय टीम में वापसी
मैनचेस्टर। आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया है। कुलदीप यादव को टीम से बाहर किया गया है,उनकी जगह युजवेन्द्र चहल को शामिल किया गया है।
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव किया गया है। टीम साउथी को बाहर किया गया है। उनकी जगह लॉकी फर्ग्यूसन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : रोहित शर्मा,केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान),रिषभ पंत,महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या,,रवीन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल,दिनेश कार्तिक,भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल,हेनरी निकोलस, केन विलियमसन (कप्तान),रॉस टेलर,कोलिन डी ग्रैंडहोम,टॉम लॉथम (विकेटकीपर),जेम्स निशम, मिचेल सैंटनर,लॉकी फर्ग्यूसन,मैट हेनरी,ट्रेंट बोल्ट।