विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से बाहर हुए सुशील, टोक्यो ओलंपिक का सपना टूटा
नूर सुल्तान । भारतीय पहलवान सुशील कुमार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं, साथ ही उनका टोक्यो ओलंपिक में खेलने का भी सपना टूट गया है।
सुशील को शुक्रवार को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग के शुरुआती दौर में अजरबैजान के खाद्जहिमुराद गादझियुव ने 11-9 से हराया था। हालांकि इस हार के बावजूद सुशील के पास कांस्य पदक जीतने का एक मौका था, लेकिन गादझियुव इसके बाद अगले दौर में चार बार के विश्व विजेता यूएस के जॉर्डन ब्रॉग्स के हाथों 8-1 से हार गए।
गादझियुव की हार के साथ ही सुशील विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के साथ ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से भी चूक गए। गादझियुव यदि फाइनल में पहुंचते हैं, तो सुशील को ओलंपिक क्वालिफिकेशन और कांस्य पदक जीतने का मौका मिलता।
बता दें कि सुशील विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले इकलौते भारतीय पहलवान हैं। उन्होंने वर्ष 2010 में मॉस्को में ये उपलब्धि हासिल की थी।