विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे राहुल अवारे, जितेंद्र हारे
नूर सुल्तान | भारतीय पहलवान राहुल अवारे ने शनिवार को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 61 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राहुल ने कजाकिस्तान के रासूल कालिएव को 10-7 से हराया। यह मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण रहा। पहले राउंड की समाप्ति तक कालिएव ने 3-2 की बढ़त बना रखी थी।दूसरे राउंड में अवारे ने दमदार खेल दिखाया और जल्दी-जल्दी अंक हासिल करते हुए मुकाबला जीत लिया। अंतिम-4 में उनका सामना जॉर्जिया के बेका लोमताजे के खिलाफ होगा।
दूसरी ओर, 79 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जितेन्द्र को हार झेलनी पड़ी। स्लोवाकिया के तैमूरज सल्काजानोव ने जितेन्द्र को 4-0 से पराजित किया। जितेन्द्र अब उम्मीद करेंगे कि स्लोवाकिया का खिलाड़ी फाइनल में पहुंच जाए ताकि उन्हें रेपचेज में खेलने का मौका मिले और वह कांस्य पदक जीतने की उम्मीद को जिंदा रख सकें।