विश्व जल दिवस पर विद्यार्थियों ने चेतना रैली निकाल कर दिया जल संरक्षण का संदेश

भिवानी । विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उपायुक्त आरएस ढिल्लो के मार्गदर्शन में जिलाभर के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। विद्यार्थियों ने नागरिकों को जल संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया। 
    गांव भुरटाना, सुई व सूमड़ा खेड़ा सहित अनेक स्कूलों मेें जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने गांवों में चेतना रैली निकाली। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए संदेश दिया कि दिन प्रतिदिन पानी की मात्रा कम होती जा रही है। पानी का कोई विकल्प नहीं है और न ही पानी को हम कृत्रिम रूप से बना सकते हैं। विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि हमें पानी की बर्बादी को रोकना है तथा पानी का संचय व संरक्षण करना है। विद्यार्थियों ने कहा कि हमें रोजमर्रा के कार्यों के दौरान पानी की बचत करनी चाहिए। पानी की एक-एक बंूद कीमती है। पानी के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। 
    विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि यदि हम समय रहते हुए सावधान नहीं हुए तो पूरी मानव जाति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आज पानी की समस्या किसी एक व्यक्ति के सामने न होकर पूरी मानव जाति के सामने है। पानी केवल इंसान के लिए ही नहीं बल्कि इस पृथ्वी पर मौजूद प्रत्येक जीव-जंतु पशु व पेड़-पौधों के लिए भी जरूरी है। विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के संदेश को अपने हाथों में लेकर गांवों में चेतना रैली निकाली। इस दौरान संबंधित स्कूल स्टाफ के सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.