विस अध्यक्ष ने की ‘लघु सदनों’ के कार्य की समीक्षा

विधानसभा समितियों के चेयरपर्सन्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक

चंडीगढ़। हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने विधानसभा समितियों की कार्यवाही की समीक्षा के लिए बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में समिति अध्यक्षों से इस वर्ष अब हुए कार्य का ब्योरा पूछा गया। इस दौरान हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कमेटियां लघु सदन हैं। इसलिए इनकी बैठकों को गंभीरता से लेना चाहिए। विधान पालिका का प्रमुख कार्य विधान बनाने के साथ-साथ उनके क्रियान्वयन पर नजर रखना भी है। उन्होंने समिति अध्यक्षों से गत दिनों किए स्टडी टूर और चंडीगढ़ से बाहर होने वाली बैठकों का भी ब्योरा लिया।

बता दें कि ज्ञान चंद गुप्ता विधानसभा की नियम समिति के पदेन अध्यक्ष भी हैं। बैठक में विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं आवास समिति का पदेन अध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्राकक्लन समिति के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, लोक उपक्रमों संबंधी समिति के अध्यक्ष असीम गोयल, सरकारी आश्वासन समिति के अध्यक्ष भारत भूषण बतरा, याचिका समिति के अध्यक्ष घनश्याम दास अरोड़ा, जन स्वास्थ्य, सिंचाई, विद्युत और लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) से सम्बन्धित समिति के अध्यक्ष दीपक मंगला, विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंगला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.