विस चुनाव में मां ने जींद जिले में तो अब बेटे ने हिसार में खिलाया कमल

जींद । अब तक हिसार लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सकें थे। भाजपा उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव में जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला पर एक तरफा जीत दर्ज करके हिसार में कमल खिलाने का काम किया। इससे पहले जींद जिले में विधानसभा चुनाव में भाजपा कमल नहीं खिला पाई थी। 2014 के विस चुनाव में दुष्यंत चौटाला को आठ हजार करीब मतों से हरा कर जहां 2009 में दिग्गज नेता बीरेंद्र सिंह की ओमप्रकाश चौटाला से हार का बदला लिया तो जींद जिले में उचाना से जीत कर पहली बार जिले में कमला खिलाने का काम किया। अब लोकसभा चुनाव में उचाना हलके से भाजपा उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी उम्मीदवार को नौ हजार से अधिक मतों से हराया। ऐसे में विस चुनाव में भी भाजपा को यहां से मजबूत मिलेंगी।   दुष्यंत को मिले वोटों से अधिक से हुई जीत दर्जजेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला को हिसार लोकसभा से तीन लाख से कम मत मिले। भाजपा उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला को तीन लाख से अधिक मतों से हराया। ऐसे में जितने मत दुष्यंत चौटाला को मिले उससे अधिक मतों से वो चुनाव हार गए। दुष्यंत समर्थक माने जाने वाले गांव छातर में बृजेंद्र सिंह की जीत हुई तो बड़ौदा में भी दुष्यंत चौटाला को 500 के आस-पास मतों से जीत मिली। ऐसे में इस चुनाव से साफ हो गया कि लगातार कई सालों से दूर रही इनेलो एवं नई पार्टी बनी जेजेपी से उसके कार्यकर्ता टूट कर भाजपा में जाने लगे है। पीएम मोदी की नीतियों पर लगाई मतदाताओं ने मोहरमार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन सज्जन सिंह, हरेंद्र डूमरखां, संजीव डूमरखां, जितेंद्र डूमरखां, सुरेंद्र गर्ग, सज्जन चौधरी, कपिल श्योकंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत से मतदाताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगाने का काम किया है। प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवारों को रिकॉर्ड मतों से मिली जीत से साफ हो गया है कि प्रचंड बहुमत से भाजपा विस चुनाव में सत्तासीन होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.