वीरवार की अलसुबह चोर ने कई घरों की टूटियां की चोरी

चंडीगढ़| चंडीगढ़ मनीमाजरा के शिवालिक एनक्लेव में चोरों ने वीरवार को सुबह करीब 2 बजे कई घरों से टूटियां चोरी कर ली | चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई | जिसमें इन सभी घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला केवल एक ही चोर दिखाई पड़ रहा है| चोर ने शिवालिक एनक्लेव के मकान नंबर 45,52,53,57,73, में लगी टूटियां चोरी कर ली| सीसीटीवी में चोर अपने हाथों में जूते लिए दबे पांव हर घर में दाखिल होता दिखाई दिया | स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि शिवालिक एनक्लेव में पुलिस की नफरी बढ़ाई जाए व गश्त में भी तेजी लाई जाए | थानाध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि पुलिस पहले से अधिक सतर्कता बरतेगी ,उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आस पास किसी भी अंजान व संदेहपद व्यक्ति को देखें तो ऐसे व्यक्ति से थोड़ी दूरी बना कर बिना देरी किए तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published.