वीरवार को ईवीएम से बाहर आएगा लोकसभा प्रत्याशियों की जीत का फैसला

जींद । 17वीं लोकसभा को लेकर गत 12 मई को हुए मतदान की गणना गुरुवार को अर्जुन स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। गुरुवार को पता चल जाएगा कि जींद के लोगों ने किसे सिरमौर बनाया और किस प्रत्याशी को सबसे अधिक मत दिए हैं। लोकसभा चुनाव में मतों की गिनती के लिए अर्जुन स्टेडियम को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। अलग-अलग मतगणना केंद्रों में होगी गिनती  जींद, जुलाना और सफीदों विधानसभा के मतों की गिनती के लिए स्थानीय अर्जुन स्टेडियम में अलग-अलग मतगणना केंद्र स्थापित करवाए गए हैं। जुलाना विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए कुश्ती हाल में मतगणना केंद्र स्थापित करवाया गया है। जींद विधानसभा क्षेत्र का मतगणना केंद्र बहुउद्देशीय हाल में बनाया गया है तथा सफीदों विधानसभा क्षेत्र का मतगणना केंद्र बैड मिंटन हाल में स्थापित करवाया गया है। अर्जुन स्टेडियम में जींद, जुलाना और सफीदों विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनावों के लिए हुए मतदान की काउंटिंग होगी। 14 राउंड की मतगणना के बाद चुनावी नतीजे अंतिम तौर पर घोषित किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि हर विधानसभा क्षेत्र में डाले गए मतों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 ईवीएम का मिलान वीवीपैट से किया जाए। निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद तमाम रिटर्निंग आफिसरों और सहायक रिटर्निंग आफिसरों को आदेश दिए हैं कि वीवीपैट का मिलान सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार हर हालत में किया जाए। वीवीपैट से मिलान में काफी वक्त लगेगा और यही वजह है कि चुनावी नतीजे इस बार दोपहर एक या 2 बजे की बजाय सायं 7 या 8 बजे तक ही मिल पाएंगे। भले ही लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग ईवीएम के जरिये हुई है लेकिन अंतिम चुनावी नतीजों के लिए सायं आठ बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा। उचाना के मतों की मतगणना हिसार, नरवाना की फतेहाबाद मेंजींद जिले के उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनावों को लेकर हुई वोटिंग की काउंटिंग हिसार में होगी। नरवाना विधानसभा क्षेत्र में हुई वोटिंग की काउंटिंग फतेहाबाद में की जाएगी। वोटिंग के बाद इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम हिसार और फतेहाबाद भेज दी गई थी। उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र हिसार संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है और नरवाना विधानसभा क्षेत्र सिरसा संसदीय क्षेत्र के तहत आता है, जबकि जींद, सफीदों और जुलाना विधानसभा क्षेत्र सोनीपत संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं। जींद, सफीदों और जुलाना विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की काऊंटिंग के नतीजे को सोनीपत के डीसी को भेजा जाएगा। सोनीपत के डीसी ही सोनीपत संसदीय क्षेत्र का चुनावी नतीजा घोषित करेंगे। बुधवार को एसएसपी अश्विन शैणवी ने बताया कि मतगणना को लेकर अर्जुन स्टेडियम के बाहर इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हंै। किसी भी सूरत में स्टेडियम के बाहर भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। अर्ध सैनिक बलों के अलावा हरियाणा पुलिस के जवान और अधिकारी अर्जुन स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किए जाएंगे। थ्री लेयर में सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे। मतगणना केंद्रों के अंदर केवल वही व्यक्ति प्रवेश कर पाएंगे, जिनके पास निर्वाचन आयोग से जारी अथॉरिटी लैटर होंगे। अर्जुन स्टेडियम के पास वाहनों की आवाजाही पर भी उस दिन रोक लगाई जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.