वृद्धजनो के सम्मान व अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाए हेतु डीसीपी पंचकूला पहुँचें वृद्व आश्रम

चंडीगढ़: डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा IPS, नें अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्द आश्रम रैड क्रास सैक्टर 15 पंचकूला में पहुँचकर वृद्दजनों को इस दिवस की शुभकामनांए देतें हुए उनके साथ केक काटा । इसके साथ ही कहा कि बुजुर्ग हमारी घर की नीवं होती है और हमें हमेंशा बडें बुजुर्गो सम्मान करना चाहिए । क्योकि हमें भी एक दिन इस जिन्दगी के मोड से गुजरना होगा । इस अवसर पर वहां पर मौजूद एक सुरेन्द्र राणा नें डीसीपी पंचकूला व अन्य पुलिस अधिकारियो के पहुँचनें पर खुशी व्यक्त करतें हुए गाना गया । और इसके साथ अन्य मौजूद बडें बुजुर्गो नें भी अपनी खुशी व्यक्त करतें हुए कहा कि हमें आपके पधारनें पर खुशी इजहार की । इस अवसर वहाँ पर मौजूद शताब्दी भटनागर रेडियो 93.5 fm नें लोगो को वृद्धजन दिवस पर उनके प्रति सम्मान और उनका ख्याल रखनें का सन्देश दिया और डीसीपी पचंकूला का धन्यावाद किया जिस पर डीसीपी पंचकूला नें कहा कि अगर किसी बुर्जग पुरुष या महिला को किसी प्रकारी की पुलिस सम्बन्धी शिकायत तो वह 112 डायल करके हैल्प लें सकती है और पुलिस बुर्जग को थानें में ना बुलाकर उसके घर पर ही आकर पुलिस आपकी सहायत करेंगी ।
इस अवसर मौजूद ए.सी.पी. ममता सौदा HPS, नें डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा का धन्यवाद करतें हुए कहा जिन्होनें मुझे सिनियर सिटीजन के सुरक्षा और इनकी सम्सयाओं को दुर करनें के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । और इसके साथ ए.सी.पी पंचकूला नें कहा आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति अपने लिए ही दो पल नहीं निकाल पाता है । और हमें कुछ समय निकालकर हमें अपनें बुजुर्गो के प्रति सम्मान व उनका ख्याल रखा चाहिए । इसके साथ ही वहा पर मौजूद नीलम कौशिक जो कई वर्षो सें इस वृद्द आश्रम में अपना कीमती समय निकालकर उनकी सेवा के लिए आती है । जो इनके साथ सुखदुख व इनका ख्याल भी रखती है जिन्होनें इस वृद्द्जनों के सम्मान के लिए एक गाना गाकर सम्मान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.