वोट डालने जा रहे तीन युवकों को धुना, चार के खिलाफ मामला दर्ज
जींद । गांव सुदकैन कलां में वोट डालने जा रहे तीन युवकों के साथ मारपीट करने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मारपीट करने, एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। गांव सुदकैन कलां निवासी संजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त वकील, मिथुन के साथ रविवार सुबह वोट डालने के लिए जा रहा था। रास्ते में गांव के ही आनंद व उसके साथियों ने उन्हें रोक लिया। आंनद व उसके साथियों ने उनकी पसंद के प्रत्याशी को वोट डालने के लिए कहा। साथ ही उन्हें जातिसूचक शब्द से भी संबोधित किया। जब उन्होंने वोट अपनी मर्जी से देने की बात कही तो तीनों की पिटाई की।
सोमवार को सदर थाना नरवाना पुलिस ने संजू की शिकायत पर आंनद, अमित, अंकित, जितेंद्र के खिलाफ मारपीट करने, एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आंनद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।