वोडाफोन, जिओ और आइडिया के मोबाइल टावर और लाइंस काटी

पंचकूला। नगर निगम पंचकूला में एक बार फिर तीन बड़ी मोबाइल कंपनियों पर कार्रवाई की है। इन कंपनियों ने शहर में मोबाइल लाइंस और टावर लगाने की एवज में बनती फीस राशि जमा नहीं करवाई, जिसके बाद नगर निगम ने इन कंपनियों के मोबाइल टावर कनेक्शन और लाइंस काट दी। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के इंफोर्समेंट विंग ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। अभियान के तहत आइडिया, वोडाफोन और जिओ कंपनी पर कार्रवाई की गई है। इन कंपनियों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सीवरेज लाइनों के अंदर से तारें बिछा रखी थी। कंपनियों ने नगर निगम से 10 मेनहाल में तारें बिछाने की परमिशन ली थी, लेकिन पिछले दिनों से नगर निगम ने सर्वे करवाया, तो पता चला कि कंपनियों द्वारा लगभग दोगुना तारें बिछा दी गई हैं, जिसके बाद इन कंपनियों को नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब कंपनियों की ओर से मिला। नगर निगम के एक्सईएन प्रमोद कुमार की देखरेख में इंफोर्समेंट टीम के सुपरवाइजर मोहन लाल, एपीओ मानविंद्र सिंह, जयवीर सिंह और पुनीत बंसल के साथ पहले सेक्टर 4 पहुंचे, जहां पर आइडिया और वोडाफोन कंपनी की लाइंस काटी गई। इसके बाद सेक्टर 16, 20, 21 और 26 में जिओ, आइडिया और वोडाफोन के टावर और लाइंस काट दी गई। इन कंपनियों से नगर निगम ने 1 करोड़ रुपये की राशि वसूलनी है। पिछले एक साल में पंचकूला के महापौर कुलभषण गोयल के कार्यभार संभालने के बाद इन कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अलग-अलग कंपनियां अब तक 1 साल में 18 करोड़ रुपये की राशि भी जमा करवा चुकी हैं। अभी भी नगर निगम ने लगभग 30 से 32 करोड़ रुपये कंपनियों से वसूलने हैं। जबसे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगमों को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनने के निर्देश दिए हैं, तब से विभिन्न स्रोतों से आने वाली राशि की रिकवरी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। महापौर कुलभूषण गोयल ने तो खनन विभाग से नगर निगम को मिलने वाली रायल्टी जमा करवाने के लिए जिला लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक में भी आवाज उठाई थी, जिसके बाद खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने खनन अधिकारी को रायल्टी तुरंत प्रभाव से जमा करवाने के निर्देश दिए थे। महापौर कुलभूषण गोयल नगर निगम पंचकूला को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए सख्त एक्शन ले रहे हैं। इससे पहले लगभग 4 बार विभिन्न मोबाइल कंपनियों के टावर और लाइंस काटी जा चुकी हैं। संभावना है कि सोमवार को इन मोबाइल कंपनियों के प्रतिनिधि महापौर और नगर निगम आयुक्त से मिलकर मोबाइल लाइंस और टावर जुड़वाने के लिए बकाया राशि जमा करवाने पहुंचेंगे। महापौर ने कंपनियों से आग्रह किया है कि वह बकाया राशि जमा करवाएं, ताकि कंपनियों और जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। हमारा मकसद किसी को तंग करना नहीं, लेकिन नियमानुसार हिदायतों का पालन करना भी कंपनियों की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.