व्यय पर्यवेक्षक ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग

धर्मशाला। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आईआरएस 2001 बैच के आर कलेमेंट रमेश कुमार को चुनाव व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। आर कलेमेंट रमेश कुमार को कांगड़ा संसदीय क्षे़त्र के तहत ज्वालामुखी, जयसिंह पुर, सुलह, नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मंगलवार को व्यय पर्यवेक्षक आर कलेमेंट रमेश कुमार ने डीसी कार्यालय के सभागार में निर्वाचन के दौरान होने वाले व्यय पर निगरानी के लिए नियुक्त अधिकारियों के साथ आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई।  उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के खर्चे का सही तौर आकलन सुनिश्चित किया जाए तथा इसे शैडो रजिस्टर में दर्शाया जाए इसके साथ ही व्यय पर निगरानी के लिए गठित टीमें भी नियमित तौर पर विभिन्न जगहों पर निरीक्षण भी सुनिश्चित करें। 

     उन्होंने कहा कि स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करना सबका दायित्व है तथा अपनी अपनी डयूटी का निर्वहन सुचारू तौर पर करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराना, धमकाना तथा रिश्वत, शराब व अन्य किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना एक दंडनीय अपराध तथा ऐसे सभी मामलों जिसमें चुनावी प्रक्रिया पर खर्चे का अदंेशा हो उस पर निगरानी के लिए उचित कदम उठाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बैंक के लेन देन की भी नियमित तौर पर रिपोर्ट प्रेषित करने के दिशा निर्देश दिए गए।    इसके साथ ही व्यय निगरानी टीम में शामिल आबकारी विभाग तथा इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए।  इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा डीसी संदीप कुमार ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर विभिन्न स्तर पर व्यय निगरानी के लिए गठित टीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.