व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन्न

रोजगार विभाग ने अनेक शिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक

भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह कार्यक्रम चलाकर अनेक शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम के तहत जिला रोजगार कार्यालय के अलावा जी-लिट्रा वैली सी. सै. स्कूल, मंडल जिला रोजगार कार्यालय तोशाम, आईटीआई भिवानी, केशव निकेतन सी.सै. स्कूल मढ़ाणा, राजकीय सी.सै. स्कूल सिवानी सहित अनेक शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों को जिला रोजगार अधिकारी कविता ग्रेवाल ने बताया कि विभाग स्कूली शिक्षा के दौरान ही अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढऩा चाहिए, विभिन्न क्षेत्रों में कैसे प्रवेश लिया जा सकता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को स्वयं मूल्यांकन करके व अपने साथ ईमानदारी बरतकर और अपने अंदर झांककर देखना चाहिए कि वह किस क्षेत्र में अपने आप को बेहतरीन साबित कर सकते हैं। विद्यार्थियों को बताया कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाएं, सिविल सर्विसेज की परीक्षाएं, व्यक्तित्व विकास, स्वयं का मूल्यांकन करना चाहिए। रोजगार उन्मुख युवाओं को अपने कौशल को विकसित करके अपनी रूचि तथा योग्यता अनुरूप रोजगार क्षेत्र का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले सवालों का उत्तर दें। उन्होंने बताया कि रोजगार उन्मुख युवाओं को अपने कौशल को विकसित करनी होगी तथा अपनी रूचि तथा योग्यता अनुरूप रोजगार क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर विद्यार्थी केवल एक साल कड़ी मेहनत से इन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर लें तो परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.