व्यापारियों के साथ 27 जनवरी को संवाद करेंगे वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
नई दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार, 27 जनवरी को शाम 3.30 बजे राजधानी दिल्ली एवं देश के अन्य राज्यों के व्यापारियों के संग संवाद करेंगे। कैट महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। वाणिज्य मंत्री कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा राजधानी दिल्ली के केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम सिविक सेंटर, में आयोजित एक व्यापारी महासम्मेलन में दिल्ली एवं देश के अन्य राज्यों के व्यापारियों से संवाद करेंगे।