शहर की तर्ज पर हलके में करोड़ों रुपये के करवाए जा रहे हैं सामुहि कार्य :-चेयरमैन रणधीर गोलन

कैथल। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि शहरों की तर्ज पर हलके में करोड़ों रुपये के सामुहिक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिससे आम जन को सीधा लाभ पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आंचाल के सर्वांगिण विकास हेतू अनेंको योजनाओं एवं परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन गांव करोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नही रहने दी जाएगी। उन्होंने मौके पर ही गांव के लिए एक नलकूप तुरंत प्रभाव से मंजूर किया और गांव के सभी तालाबों का नवीनीकरण करने और सभी समाजों की चौपालों की मुरम्मत करवाने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए। तालाब के चारों तरफ पेड़-पौधे लगाए जाएंगे तथा गांव की पानी निकासी की भी और अधिक बेहतर की जाएगी। जिससे गांव में आपसी भाईचारा बनाए रखें, गांव का विकास शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है। सभी गलियां, नालियां व अन्य विकास कार्य पूरे करके गांव की एक नई तस्वीर उभरकर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र, वर्ग के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं, ताकि सभी को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। विशेष तौर से अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास निरंतर हो रहा है। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। पूंडरी हलके के किसी भी गांव की गली को कच्चा नही रहने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.