शहर भर में विभिन्न ट्रेड यूनियनों, संस्थाओं ने शहीदी दिवस मनाया, कैंडल जलाकर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी

चंडीगढ़। सेक्टर 17 में विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीदी दिवस मनाया गया। सीटू, फेडरेशन ऑफ यूटी एम्प्लाइज, एलआईसी, पीएसआईईसी, इनकम टैक्स, हेल्थ, अखिल भारतीय किसान सभा, जनवादी स्त्री सभा सेक्टर 17 ब्रिज मार्केट में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समारोह की अध्यक्षता सीटू नेता गुरदीप सिंह, रघुबीर चंद, उजागर सिंह मोही, शाम लाल,  आशा राणा, किरणदीप सिंह ने की। मंच की कार्यवाही का संचालन सीटू के महासचिव दिनेश प्रसाद ने किया। सभा को कुलदीप सिंह (सीटू), राजीव सहगल (एलआईसी), गोपाल दत्त जोशी (यूटी फेडरेशन), बलबीर मुसाफिर (किसान सभा), ओम प्रकाश (सेवानिवृत्त नेता), कामिंदर वालिया (मेडिकल) राजिंदर कटोच (जन स्वास्थ्य), हरकेश चंद (बागवानी), अमरीक सिंह (बिजली), बिहारी लाल, अशोक कुमार (आयकर), नसीब सिंह (एमसी मनीमाजरा), जोगिंदर (पीएसआईईसी), राम आधार (शिक्षा) आदि ने संबोधित किया। शहीद दिवस के अवसर पर नेताओं ने शहीद भगत सिंह और उनके साथियों को श्रद्धांजलि दी और उनके सपनों के भारत के निर्माण का आह्वान किया। नेताओं ने कहा कि शहीदों के सपने अभी भी अधूरे हैं क्योंकि इंसानों की लूट अभी खत्म नहीं हुई है. बैठक में चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में प्रस्ताव पारित कर बिजली कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और कर्मचारियों की बर्खास्तगी और निलंबन रद्द तथा शो कॉज नोटिस वापस लेने की मांग की गई।

पंजाब विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल नं0 8 में आज सांय शहीद भगत सिंह के चित्र पर मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर पूर्व सांसद सत्य पाल जैन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जैन ने इस अवसर पर युवाओं से अपील की कि वह शहीद भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने का संकल्प ले। वह उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर हॉस्टल की वार्डन डॉ0 सिमरन, मीना शर्मा, प्रो0 जगतार सिंह, श्री प्रषांत गौतम सहित भारी संख्या में छात्र एवं छात्रायें भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.