शहर में बनने वाली चार नाइट फूड स्ट्रीटों का आज होगा शिलान्यास

लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से एमडीसी में बनेंगी चार नाइट फूड स्ट्रीट
6 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का स्पीकर और मेयर करेंगे लोकार्पण
पंचकूला । शहर में नाइट फूड स्ट्रीट बनाने का कार्य का आज मनसा देवी कंपलेक्स से शिलान्यास होगा। शहर में चार स्थानों मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 5, सेक्टर 8, 20 और 26 में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से नाइट फूड स्ट्रीट बनाई जानी है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता शिलान्यास करेंगे। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला नगर निगम शहर में नाइट फूड स्ट्रीट और इवनिंग फूड स्ट्रीट का निर्माण करेगा। इसके लिए निगम की ओर से साइट का चयन करने के बाद डिजाइन बना लिया गया है। इनमें शहरवासी रात के समय भी अपना पसंदीदा फूड का लुत्फ उठा सकेंगे। पंचकूला में बनने वाली इवनिंग और नाइट फूड स्ट्रीट को दिल्ली के दिल्ली हाट की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। इसमें विभिन्न तरह के खाने के लिए अलग-अलग दुकानें होगी। किसी दुकान पर राजस्थानी खाना मिलेगा तो किसी पर गुजराती। किसी पर पंजाबी खाना मिलेगा तो कहीं कश्मीरी। कहीं चाइनीज फूड मिलेगा तो कहीं इटेलियन, मैक्सिकन या अन्य। कहीं जूस मिलेगा तो कहीं आइसक्रीम। सेक्टर 6 में ढाई करोड़ रुपये की सडक़ों की रिकारपेंटिंग का शुभारंभ होगा। साथ ही सेक्टर 6 में इपीडीएम ट्रैक का भी उद्घाटन होगा।
साथ ही सेक्टर 15 में विभिन्न विकास कार्यों का भी शुभारंभ होगा। जिसमें वार्ड नंबर 5 सेक्टर 15 में जिम लगवाने के लिए 23.44 लाख रुपये का टेंडर नीलकंठ को-आपरेटिव सोसायटी को अलॉट किया गया है। इस सेक्टर की रेहड़ी मार्केट में लगभग 17 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शौचालयों का काम गेंदाराम को-आपरेटिव सोसायटी को दिया गया है। वार्ड में 39.83 लाख रुपये की लगात से ब्यूटिफिकेशन काम करवाने के लिए गेंदाराम को-आपरेटिव सोसायटी को टेंडर अलॉट किया गया है। 8.49 लाख रुपये की लागत से विभिन्न पार्कों में बेंच रखवाए जाएंगे, जिसका शुभारंभ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और महापौर कुलभूषण गोयल करेंगे। इस दौरान पार्षद सुरेश वर्मा और जय कौशिक भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.