शहीदी दिवस पर आयुर्वेदिक अस्पताल में चिकित्सा शिविर का आयोजन

326 मरीजों ने लिया आयुष स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, योगासन से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की दी विस्तार से जानकारी

भिवानी । शहीदी दिवस पर बुधवार को आयुष विभाग द्वारा चौ.बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल परिसर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में पंचकर्म व योगासन से 326 मरीजों को आयुष स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर के दौरान  जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आयुष को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कमार के मार्गदर्शन में विभाग की तरफ से शहीदी दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का शुभारंभ शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा। हमें अमर शहीदों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए। इस मौके पर विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय वैद ने बताया कि आयुर्वेद, पंचकर्म व निरंतर योग को अपनाकर वृद्ध अवस्था में होने वाले रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के आठ अंगों में से एक अंक जरा विज्ञन है। जरा यानि वृद्ध अवस्था में होने वाले रोगों से बचाव के लिए आयुर्वेद में रसायन चिकित्सा का उल्लेख है। यह चिकित्सा बहुत प्रभावी है और उम्र के हर पड़ाव पर दी जाती है। उन्होंने योगासन से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में डॉ. हरविंद्र राणा व डॉ. संदीप मलिक ने आयुर्वेदिक औषोधियों व जड़ी बूटियों का डेमोस्ट्रेटशन किया और लोगों को जड़ी बूटियों व आयुर्वेदिक औषधियों के गुणों के बारे में जानकारी दी। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी ओपीडी, पचकर्म चिकित्सा व प्रदर्शनी, योग परामर्श, शिशु व मातृ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया। शिविर में आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण शर्मा, डॉ. प्रीती शर्मा, योग स्पेशलिस्ट डॉ. निशा, डॉ. मीना, फार्मासिस्ट ऑफिसर अमित वैद, राजेंद्र सिंह, सुशील, अजय सांगवान, भारती, डॉ. विरेंद्र व डॉ. दीपक वर्मा आदि चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.