शानदार जीत के बावजूद भी चंडीगढ़ वीनू मांकड ट्राफी के नाॅक आउट दौर से बाहर
समरदीप द्वारा चटकाई पांच विकेट के बदौलत चंडीगढ़ ने गुजरात पर दर्ज की पांच विकेट की जीत
चंडीगढ़ । समरदीप द्वारा चटकाई पांच विकेट की बदौलत चंडीगढ़ ने वीनू मांकड़ ट्राफी (अंडर 19) के अपने अंतिम लीग मैच में गुजरात को छह विकेट से मात दी। नई दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये इस मैच में चंडीगढ़ ने गुजरात द्वारा दिये गये 122 रनों के लक्ष्य को 30वें ही ओवर्स में ही चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के बावजूद भी 14-14 अंकों पर महराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ बराबरी पर रहे, चंडीगढ़ नाॅक आउट दौर में प्रवेश नहीं कर पाई। पूरे टूर्नामेंट में चंडीगढ़ को पांच मैचों में तीन में जीत, एक हार और एक रद्द मैच के चलते तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इससे पूर्व, गुजरात ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि टीम के सार्थक साबित नहीं हुआ। कप्तान राज अंगद बावा ने अपने पहले ही स्पैल में 14 रन के टीम स्कोर पर एसजे पटेल (0) और वेद पटेल (6) को आउट कर अपने मनसूबे जाहिर कर दिये। आर्य देसाई और पटेल ध्रुमिन ने 36 रनों की साझेदारी कर अभी टीम को संभाला ही था कि 16वें ओवर में 50 के टीम स्कोर पर मोहित मेहरा ने आर्य देसाई (18) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद ध्रुमिन का साथ देने यश सौलंकी पहुंचे और रनों की धीमी रफ्तार के साथ क्रीज पर समय बिताया। समरदीप ने टॉप स्कोरर रहे ध्रुमिन (33) को आउट कर 28 रनों की इस पार्टनरशिप का अंत किया और स्कोर को चार विकेट के नुकसान पर 78 किया। इसके बाद समरदीप ने अपनी घातक गेंदबाजी के साथ निरंतर विकेट चटकाये जबकि गुजरात के अगले छह बल्लेबाज मात्र टीम के लिये मात्र 46 रन ही जुटा पाये और पूरी टीम 45वें ओवर्स में 121 रन ही जुटा पाई। यश सौलंकी ने 21 जबकि क्रिश गुप्ता ने 20 रन जुटाये। समरदीप ने अपने दस ओवर्स में 26 रन खर्च कर पांच विकेट लिये जबकि बावा (2/16) को दो विकेट लिये। मोहित मेहरा, अर्बाब ईकबाल और प्रिंस उपध्याय को एक-एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा।अपने नेट रन रेट को सुधारने को ध्यान में रखते हुये रनों का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की शुरुआत निराशाजनक रही जब 24 के टीम स्कोर पर भवेश सैनी (11) और प्रथम सोढ़ी (5) ने विकेट गवांयें। हरनूर सिंह और राज अंगद बावा ने तीसरे विकेट के लिये 61 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब ले गये। टूर्नामेंट में शतक जड़ चुके हरनूर सिंह (29) 22वें ओवर में 85 के टीम स्कोर पर यश तेंदल की गेंद पर स्टंप आउट होकर पैव्हिलियन लौटे। इसके बाद अगले ही ओवर में इसी टीम स्कोर पर बावा (33) भी आउट हुये। नाबाद रहे पारस अमरजीत (20) और मोहित मेहरा (18) ने 30वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर चंडीगढ़ को जीत दिलवाई।