शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग

जींद । गांव कहसून में शार्ट सर्किट के चलते गुरुवार सुबह मकान में आग भड़क उठी। परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। घटना की सूचना पाकर उचाना तथा जींद से फायर ब्रिगेड की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था और मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा। जानकारी के अनुसार कहसून गांव के संजय के मकान में वीरवार सुबह आग भड़क उठी। घटना के दौरान परिजन कामकाज में व्यस्त थे। कुछ ही समय में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। संजय परिवार द्वारा शोर मचाए जाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। आग को अनियंत्रित होता देख घटना की सूचना पाकर उचाना तथा जींद से फायर ब्रिगेड की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। इसके अलावा मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा। संजय ने बताया कि आग की घटना में कपड़े, बिस्तरे, चारपाई समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि घर में रखा गैस सिलैंडर नहीं फटा। संजय ने बताया कि आगजनी की घटना में उसके परिवार के पास तन पर बचे कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा है। सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.