शार्ट सर्किट से लगी आग ने सब कुछ किया स्वाह

फ़ायर ब्रिगेड की देरी से नुकसान पहुंचने का लगाया आरोप

चंडीगढ़| चंडीगढ़ सैक्टर 26 पुलिस लाईन के मकान न 154 में रहने वाले चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी हवा सिंह के घर पर आग लगने से सब कुछ राख हो गया | हवा सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे उनका बेटा उनकी बीमार पत्नी के लिए दवा लेने मार्किट तक गया व तकरीबन 5 मिनट बाद जब घर वापिस पहुँचा तो घर आग की लपटों के हवाले पाया | आनन फनन में उन्होने गैस सिलेंडर बाहर निकाल लिया लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि घर में शादीशुदा बेटी के लिए लाये गहने,कपडे व खुद उनके परिवार के कपडे ,जूते ,चप्पल ,ज़रूरी कागजात ,पंखे ,वाशिंग मशीन व किचन का सारा समान जल कर राख हो गया | उन्होने आरोप लगाते हुये बताया कि फ़ायर ब्रिगेड को सूचित करने के बावजूद अग्निशमन दस्ता 45 मिनट बाद पहुँचा जिसके कारण बेकाबू आग ने उनके घर में पडे सारा  समान जल कर सवाह हो गया | हवा सिंह ने बताया कि अगर समय रहते फ़ायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुँच जाती तो काफ़ी नुक्सान बचाया जा सकता था | पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास केवल एक पुलिस की वर्दी बची है व परिवार के पास केवल वही कपडे बचे हैं जो उन्होने पहने हुए थे बाकि सब कुछ जल कर सवाह हो गया व नुक्सान हुये समान की कीमत 10 से 15 लाख बताया |शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.